Director Message's

अंजली महिला एवं बाल उत्थान संगठन की स्थापना का प्रमुख कारण है कि मेरी यह हार्दिक इच्छायें है कि मानव समाज से स्थाई सुख, शान्ति, प्रेम, संगठन, सद्भाव, विश्वास, निर्भयता, स्वतंत्रता, धार्मिकता, आध्यात्मिकता, सदाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि आर्दश गुणों की स्थापना हो ।

वर्तमान भारतीय समाज में स्त्री की सामाजिक हैसियत का दोहरा प्रतिबिम्ब विद्यमान है । आधुनिक स्त्री की आर्थिक स्वावलम्बन, स्वतंत्र चिन्तन, स्वच्छन्द भाव एवं विकास पथ पर बढ़ते चरण उसकी मजबूत हैसियत को प्रतिपादित करते है, लेकिन परम्परागत मान्यताओं,रूढ़ अवधारणाओं एवं पुरुषवादी अहं से जकड़ती स्त्री की मानसिकता एवं भावनात्मकता समाज में उसकी कमजोर सत्ता का प्रतिफलन है । यही कारण है कि वर्तमान समाज स्त्री की स्थिति को लेकर अनेक सवालों से घिरा हुआ मेरा पूर्ण उद्देश्य है कि समाज में मौजूद स्त्री की सामाजिक हैसियत के दोनों स्वरूपों को उच्च स्तर पर हो जिसका मेरा सदैव प्रयास रहेगा ।

रामजीलाल शर्मा

(राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष जनहितार्थ संदेश)

President THought

  • हमारा ट्रस्ट महिला सशक्तिकरण और उत्थान के लिए समर्पित है। “स्वावलंबी महिला योजना” के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण और  आर्थिक सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। साथ ही, “महिला सुरक्षा पहल” के जरिए हम हिंसा और अत्याचार के खिलाफ जागरूकता और कानूनी मदद प्रदान करते हैं।

    हमारा लक्ष्य हर महिला को सम्मान और स्वतंत्रता दिलाना है।

2600

MEMBERS

1100

VOLUNTEERS

510

EVENTS

1500

Satisficed Donors

Help People in Need

Become a Donate Member

The ANJALI MAHILA AVAM BAL UTTHAN SANGTHAN TRUST is a non-profit organization dedicated to uplifting underprivileged communities by providing essential services, education, healthcare, and skill development programs. 

Donation Here